Breaking News

अपने PC/Laptop में Personal Folder Kaise Chhupaye ? Follow करें ये Easy Steps

नमस्कार मित्रों !
Computer या Laptop ऐसी जगह है जहां हमारे सभी जरूरी documents और photos save होती हैं. ऐसे में जाहिर है हम इन्हें किसी और को नहीं दिखाना चाहते. अगर आप भी अपने personal folder को लोगों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं तो इसे invisible कर दें.
Step 1 – सबसे पहले Desktop या किसी folder में एक नया folder बनाएं जिसमें content रखना हो. हमने इस trick के लिए Desktop पर NEW FOLDER नाम से एक नया folder बनाया है. अगर आप पहले से ही मौजूद किसी folder को Invisible बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी इसी trick का इस्तेमाल करना होगा.
Step 2 – चाहे आप पुराना folder छुपाना चाहते हों या आपने नया folder बनाया है और उसे Invisible करना चाहते हैं. इसके लिए ये Steps follow करें-
  • folder पर Right click कर Properties option पर जाएं.
  • यहां पर की तरफ आपको कई option दिखाई देंगे. इनमें से “customize” पर click करें.
Step 3 – अब नीचे दिए गए steps follow करे –
  • जो windows open होगी उसमें से Change Icon Tab पर click करें.
  • एक browsing window open होगी. इस windows में से blank space वाला option चुनें.
  • अब OK पर click करें. folder icon गायब हो जाएगा.
Step 4 –  icon हटाने के बाद भी folder का नाम नहीं हटेगा. उसे हटाने के लिए भी ये process follow करें –
  • अभी-अभी आपने जिस folder को Invisible किया है उसपर Right click करें.
  • इसके बाद RENAME option पर जाएं.
  • यहां ALT के साथ ‘0160’ code दबाएं और enter करें.
  • इसके अलावा, ALT के साथ ‘255‘ press करने से भी ये काम हो जाएगा.
ये option numeric key-pad से type करें, इस Trick से XP, विंडोज 7, 8 और 10 Operating system पर folder Hide कर सकते हैं.

अगर आप को करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप कॉमेंट बॉक्स में कमेंट कर  जरूर पूछे और आपकोये ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करना ना भूलें !
धन्यवाद !

No comments