Blogging से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी
दोस्तों, आज मैं आप लोगों को बताऊंगा की Blogging करके कैसे आप पैसे कमा सकते है.वैसे मैंने अपने पिछली post में Youtube से पैसे कमाने के बारे में बताया था and बहुत से और भी online business idea दिए थे.
वैसे तो blogging मेरा भी favorite तरीका है पैसे कमाने का but बोला जाये तो यह एक best and greatest way है online पैसे कमाने के लिए,आप simply blog start
कर सकते है बस आप के पास होनी चाहिए writing skill, Internet
connection,थोड़ा बहुत computer की जानकारी and कुछ readers etc. फिर आप खुद
ब खुद internet से माला माल हो सकते है.

So मैं यहाँ आप के साथ blogging का complete tutorial share करने जा रहा हूँ जिसको follow करके आप newbie से professional blogger
बन सकते है and hug amount of money online घर बैठे earn कर सकते है.निचे
मैंने कुछ FAQ share किये है जो new लोग हमेशा पूछते रहते है.
What is Blog (ब्लॉग क्या है) ?
Simply
way में देखें तो blog एक personal website होता है जिसमे आप अपने
knowledge को world wide रूप से share कर सकते है blogging के माध्यम से.
Who is blogger (ब्लॉगर क्या है ) ?
मैं
भी एक blogger हूँ वैसे बोलें तो जो person अपने blog को manage करता है
and उसमे work करता है like writing,promotion और ये कहें जिसका वो blog है
वो blogger कहलाता है.
What is Blogging (ब्लॉग्गिंग क्या है ) ?
Meaningful information develop करना and complete skill जो blog को run and manage करने के लिए चाहिए वो ब्लॉगिंग कहलाता है.
Blogging से कितना पैसे कमा सकते है ?
वैसे
तो इसका कोई perfect answer नहीं है but यह पूरी तरह आप के hard work and
dedication पर depend करता है की आप कितना कमा सकते हो and जितने ज्यादा
user आप के blog में आएंगे उतने ही ज्यादा आप की कमाई होगी.आप blogging से
रातो-रात अमीर तो नहीं बन पाएंगे but हां अगर खुद से interest लेकर work
करें तो full पैसे कमा सकते है.
Step By Step Complete Guide To Make Money Online With Blogging In Hindi
यहाँ
मैं आप को ब्लॉगिंग start करने के step by step सारे तरीके बताऊंगा जिससे
आप घर बैठे पैसे कमा सकते है,मैं बिलकुल simple and easy step बताऊंगा
जिसको follow करके आप एक blogger बन सकते है and internet की दुनिया में
अपनी अलग पहचान बना सकते है.
Step 1 – अपने Blog के लिए Best Niche/Topic Choose करें
सबसे
first and impotent काम होता है अपने ब्लॉग के लिए topic find करना and
चयन करना.blog के लिए topic find करना कोई difficulte काम नहीं है.आप अपने
favorite subject and interest के topic choose कर सकते है and उसके बारे
में write करके अपना blog बना सकते है जैसे मैंने Technology को चुना वैसे
आप भी कोई भी topic चुन सकते है,आप कुछ popular topic Google.com का use
करके भी जान सकते है.
Step 2 – Correct Platform का चुनाव करें
वैसे
तो internet पर blogging के लिए बहुत से platform available है but दो
platform बहुत famous है पहला तो WordPress and दूसरा है
blogger(Blogspot.com),अगर आप नए यूजर है तो मैं suggest करूँगा आप blogger
use करें क्यूंकि यह easy है and थोड़ा professional हो जाने के बाद आप WordPress use कर सकते है.WordPress के लिए hosting account and पैसे की जरुरत होगी but blogger से आप free में account बना सकते है.
Link – WordPress.com,Blogger.com
Step 3 – Domain Name खरीदें
Domain name आप के blog का पता होता है जिससे people आप के blog तक पहुंचते है जैसे मेरे blog का domain नाम MyHindi.Org
है.वैसे बहुत से और भी domain name आते है जैसे.NET,COM,ORG,IN,ME etc and
good news ये भी है की आप अपना domain name हिंदी में भी रख सकते है जैसे गोल्डनवेदा.com,वैसे आप बहुत ही easily domain name खरीद सकते है and नहीं खरीदना चाहें तो.blogspot का free domain use कर सकते हैं.
Link – godaddy.com,bigrock.com,namecheap.com
[su_box
title=”Tips” box_color=”#0000a0″ title_color=”#fff” radius=”0″]Domain
name find करने से पहले आप google keyword tool का उसे करें and SEO
friendly domain खरीदें जो popular हो and competition कम हो .[/su_box]
Step 4 – अपने Blog को Design करें
Design
आपके ब्लॉग का most impotent factor होता है, आप अपने blog का design
simple and stylish रख सकते है.वैसे मैं advice दूंगा की आप simple easy
layout जो load fast
हो उसका इस्तमाल करें जिससे reading भी आसानी से हो.आप बहुत से pre-design
template and theme का use कर सकते है blogger and WordPress पर.
Step 5 – अपने blog पर Important page add करें
यहाँ पर मैंने कुछ importent page बताये है जो आपके blog में होने चाहिए –
- About us – Is page में आपको अपने बारे में and blog के बारे में जानकारी देनी चाहिए.
- Contact Us – यहाँ पर आप अपना contact details बताएं या फिर contact form का भी use कर सकते है.
- Privacy Policy – अपने blog के privacy details इस page में डालें.
Step 6 – Write your articles/Posts
Now,जब
आपका ब्लॉग पूरा setup हो जायेगा उसके बाद आप अपने blog के लिए post लिखना
start करेंगे,content is king,आपके ब्लॉग में जितना जयदा valuable
articles होंगे उतना ही visitors ज्यादा attract होंगे and more traffic
means more money, आप अपने blog के लिए fully meaningful articles लिखें
and publish करें frequently.
Dont copy past other website/blog content,क्यूंकि इससे copyright issue हो सकता है.
Step 7 – अपने blog की Marketing and branding करें
यह
बहुत ही importent है की आप अपने ब्लॉग को brand के रूप में develope करें
and marketing करें.branding के लिए आप अपने blog का design unique
रखिये,logo बनाइये,favicon रखिये and marketing के लिए various social
media sites में अपना page बनाइये like facbook,google+ and twitter.
Step 8 – Learn SEO(Search engine optimization)
ये थोड़ा hard topic है इसके बारे में सीखने के लिए थोड़ा time लगेगा.General way में अगर देखें तो SEO
का मतलब होता है कैसे आपका article search engine(Google,Bing) में
दिखेगा,ranking कैसे होगी, titile,meta etc. इसके बारे में मैं details
जानकारी अपने आने वाली post में दूंगा. so keep reading my blog.
Step 9 -Monetize your blog(ब्लॉग से पैसे कमाए )
Monetizeing का मतलब होता है अपने blog में पैसे कमाने के लिए advertising etc करना.आप सुरवात में google adsense
का use करके पैसे कमा सकते है उसके बाद Direct Advertising Sales,
Affiliation, Products, Services, job Board / Classifieds / Marketplace,
Sponsored Reviews & Paid Posts, Premium Content, Email Marketing,
Sell Your Blog etc. का भी use करके आप अपने blog की earning बड़ा सकते
है.आप की कमाई आपके blog के traffic में depend करती है.
Importent
बात जो लोग हमेशा पूछते है पैसे कैसे मिलेगा तो आपको बता दें पैसे आप के
personal account में आएगा जिसको आप ने अपने monetize account में add किया
होगा.
Step 10 – अपने ब्लॉग की traffic improve करें
Traffic
कोई भी blog/website के लिए बहुत importent होता है,जब आपका blog बनके
redy हो जायेगा उसके बाद आप अपने blog की traffic बढ़ने में ध्यान देना
start करें,कैसे अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा visitor ला सकते है उसके बारे में सोचे, traffic बढ़ाने के लिए आप social media,community form and search engine optimization सीखें और use करें.
मैं
आशा करता हूँ की आप को ये मेरी post जरूर पसंद आई होगी,मैंने अपने इस post
के माध्यम से blogging की पूरी basic जानकारी दिया है and आने वाले next
articles में मैं पूरी जानकारी और दूंगा.इस article के through कोई भी
beginner जो घर बैठे पैसा कमाना चाहता है blogging के बारे में जान सकता
है.
So दोस्तों यह articles आप को कैसा लगा and अपने कोई भी
सवाल and जवाब के लिए comment box के through अपना experience जरूर share
करें.
All the best ..!
No comments